भारत में शुरू से ही ज्योतिषों और पंडितों की बातों पर विशवास किया जाता है।बहुत सारे ज्योतिषों का मानना है कि वे इंसान की हस्त रेखाओं को देखकर उसके भविष्य का पता लगा सकतें हैं। बहुत बार ऐसा देखा जाता है कि किसी ज्योतिष नें किसी ख़ास व्यक्ति कि भविष्यवाणी की और वो सच भी हो गइ। सिर्फ हस्त रेखाएं ही नहीं बल्कि आपके हाथों की लंबाई, हाथों की चौड़ाई, भी आपके भविष्य के बारे में बताती है।
आपके नाख़ून आपके भविष्य के बारे में काफी कुछ बतातें हैं, आइए जानते हैं कैसे।
नाखुनों पर बना ये आधा सफेद चाँद आपकी सेहत को दर्शाता है
इस आधे चाँद को लैटिन भाषा में "lunula" कहतें हैं
उँगलियों के नाखुनों पर चाँद होने का यह मतलब है
अगर आपकी उँगलियों पर आधा चाँद दिख रहा है तो आपकी सेहत बिलकुल ठीक है। जब आपका स्वास्थ्य पूर्ण रूप से ठीक न हो तो यह चाँद गायब हो जाता है।
स्वास्थ्य बेरोमीटर
स्वास्थ्य बेरोमीटर
चीन के एक पप्राचीन समुदाय का मानना है कि नाखुनों पर बना ये आधा चाँद इंसान के स्वास्थ्य को दर्शाने वाला केंद्र है और इसे स्वास्थ्य का बेरोमीटर कहा गया है।
8 उँगलियों पर चाँद का मतलब, अच्छी सेहत
अगर आपकी 8 उँगलियों के नाखुनो पर आधा चाँद दिख रहा है तो आपका स्वास्थ्य सही है और आपको स्वास्थ्य की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
आधा चाँद गायब होने पर
अगर आपके हाथों से आधा चाँद गायब हो गया है और सिर्फ अंगूठे पर दिखाई दे रहा है तो आपको आपकी सेहत के लिए सजग हो जाना चाहिए।
अब तो लोग आधे चाँद जैसा नेल पेंट भी लगाने लगें हैं।
No comments:
Post a Comment