3GB रैम और 16एमपी फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च हुआ नया बजट स्मार्टफोन - News Crucial

Breaking

Sunday, 26 March 2017

3GB रैम और 16एमपी फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च हुआ नया बजट स्मार्टफोन

चाइना की स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अपना लेटेस्ट हैंडसेट वीवो Y66 भारत में लॉन्च किया है। यह 4जी स्मार्टफोन 16 एमोई फ्रंट कैमरा के साथ आता है, जिसमें फ़्लैशलाइट भी दी गई है। कंपनी ने इसे मूनलाइट ग्लो का नाम दिया है। इस फोन की कीमत 14,990 रुपए रखी गई ह।कंपनी का कहना है कि मूनलाइट ग्लो फीचर से एक नेचुरल ग्लो आता है,
जिससे आपकी तस्वीर एक दम शानदार होती है। इससे लाइटिंग का भी कोई असर नहीं होता है।
वीवो Y66 में 5.5 इंच की एचडी 2.5डी कर्व डिस्प्ले है, फोन में गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। यह शानदार फोन स्लीक यूनीबॉडी डिज़ाइन में आता है। कंपनी के इस नए स्मार्टफोन में 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसे 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Y66 स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर 64 बिट प्रोसेसर है, इसके साथ 3जीबी की दमदार रैम भी दी गई है। वीवो का यह फोन 3000mAh पॉवर की बैटरी इस्तेमाल करता है। इस फोन में क्विक चार्ज 2.0 सपोर्ट दिया गया है। वीवो Y66 एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13एमपी रियर कैमरा और 16एमपी फ्रंट कैमरा दिया है।

No comments:

Post a Comment