26 साल,16 फ्लॉप, 4थी सर्वाधिक कमाई वाली फिल्म, बॉलीवुड के तीसरे सुपर - News Crucial

Breaking

Sunday, 26 March 2017

26 साल,16 फ्लॉप, 4थी सर्वाधिक कमाई वाली फिल्म, बॉलीवुड के तीसरे सुपर


फरवरी माह में सर्वाधिक कमाई का रिकॉर्ड बनाने वाली अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी-2 शाहरुख खान की रईस और ऋतिक रोशन की काबिल के बाद तीसरी ऐसी फिल्म बन गई जिसने इस वर्ष 100 करोड के आंकडे को पार करने में सफलता प्राप्त की। इसके साथ ही यह अक्षय कुमार की चौथी ऐसी फिल्म बन गई है जिसने सर्वाधिक वीकेंड कलेक्शन किया है। उनके करियर में जॉली एलएलबी-2 से पहले हाउसफुल-3, ब्रदर्स और सिंह इज ब्लिंग ऐसी फिल्में रही हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर प्रथम वीकेंड में 50 करोड के आंकडे को छूने में सफलता प्राप्त की थी।

इनमें अक्षय कुमार की सिंह इज ब्लिंग ने प्रथम वीकेंड में 54.44 करोड का कारोबार किया था। जब-जब अक्षय कुमार ने पगडी पहनी है तब-तब उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है। अपने समय में उनकी सिंह इज किंग ने भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराया था। इसी तरह सिंह इज ब्लिंग ने किया। इस फिल्म ने प्रदर्शन के पहले वीकेंड में अक्षय कुमार के करियर की सर्वाधिक कमाई की। इसके बाद हाउसफुल-3 अक्षय की दूसरी ऐसी फिल्म रही, प्रथम वीकेंड में 50 करोड से ज्यादा कमाये। वर्ष 2016 में प्रदर्शित हुई हाउसफुल-3 ने तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर 53.31 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। इस कतार में अक्षय कुमार की करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी ब्रदर्स तीसरे स्थान पर आती है जिसने बॉक्स ऑफिस पर प्रथम वीकेंड में 52.03 करोड का कारोबार किया है। यह वर्ष 2015 की श्रेष्ठ वीकेंड फिल्मों में शामिल थी लेकिन अफसोस ब्रदर्स इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई और इसकी गिनती असफल फिल्मों में होती है।

अक्षय कुमार की हालिया प्रदर्शित इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस काफी आशान्वित नजर आया था। वकील के किरदार में अक्षय ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की। जिन तीन फिल्मों का ऊपर जिक्र किया गया है वे सर्वाधिक वीकेंड की कमाई के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर कोई चमत्कार नहीं दिखा सकी थीं। सिंह इज ब्लिंग प्रथम वीकेंड में 54.44 करोड का कारोबार करने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ अपनी लागत वसूलने में सफल हुई थी। यह फिल्म 100 करोड से काफी पीछे रह गई थी। ब्रदर्स असफल करार दे दी गई थी और हाऊसफुल-3 ने गिरते-पडते बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड के आंकडे को छूने में सफलता प्राप्त करके स्वयं की लागत को निकाला था। निर्माता को मुनाफा इस फिल्म से भी नहीं हुआ था

No comments:

Post a Comment