रिलायंस जिओ, जो की अपने ग्राहकों को 31 मार्च तक हैप्पी न्यू इयर ऑफर के तहत फ्री सर्विस दे रही है, कुछ खास ऑफर मार्किट में ले कर आ रही है। इससे पहले कंपनी ने प्राइम मेम्बरशिप की भी घोषणा कर चुकी है जिसकी डेड लाइन भी 31 मार्च है। 31 मार्च के बाद जिओ पेड़ सर्विस देगा। प्राइम मेम्बरशिप के साथ कंपनी ने बाय वन गेट वन फ्री ऑफर की घोषणा की थी लेकिन अब कंपनी ने बाय वन गेट वन फ्री ऑफर को थोडा अपग्रेड किया है। आईये जानते है इस ऑफर के बारे मे।
रिलायंस जिओ ने प्राइममेंबरशिप के बाद बाय वन गेट वन फ्री ऑफर का ऐलान किया था। इस ऑफर के तहत 303 का रिचार्ज कराने पर 5 जीबी 4G फ्री डाटा और 499 रूपये का रिचार्ज कराने पर 10 जीबी फ्री डाटा मिलेगा पर ये ऑफर केवल एक महीने तक वैलिड था। लेकिन अब जियो का नया प्लान सामने आया है जिसमें आप 1 साल तक के लिए ये फ्री मंथली डेटा पा सकते हैं। इस तरह 10 जीबी 12 महीने तक फ्री डेटा मिला तो यूजर को साल का 120 जीबी फ्री डेटा देगा।
कैसे पाए साल भर फ्री डाटा
नए प्लान के अनुसार 303 प्लान पर साल भर के लिए हर महीने 5 जीबी डाटा यानि 60 जीबी फ्री डाटा और 499 प्लान पर हर महीने 10 जीबी यानि एक साल में 120 जीबी फ्री डेटा मिलेगा। इसके लिए आपको साल भर का रिचार्ज एक साथ करना होगा मतलब अगर आप 303 वाला प्लान लेना चाहते है तो 3,636 रूपये का रिचार्ज कराये और हर महीने 5 जीबी फ्री पायें और अगर आप 499 वाला प्लान लेते है तो 5,988 रूपये का रिचार्ज कराये और 10 जीबी हर महीने फ्री डाटा पायें।
No comments:
Post a Comment