अक्षय से शादी के 16 साल बाद ये बोलीं ट्विंकल - News Crucial

Breaking

Sunday, 26 March 2017

अक्षय से शादी के 16 साल बाद ये बोलीं ट्विंकल


ऐसे समय में जब लोगों के संबंधों और शादीशुदा जिंदगी में खटास बढ़ रही है, मिस्टर फनीबोन्स की लेखिका ट्विंकल खन्ना अपने पति और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ को महान टीम का हिस्सा बता रहीं हैं और इसके लिए वह काफी खुश हैं। ट्विंकल और अक्षय की शादी को 16 वर्ष पूरे हो चुके हैं और उनके दो बच्चे हैं। बच्चों के नाम आरव और नितारा हैं।

अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में ट्विंकल ने यहां एक पुरस्कार समारोह में कहा, मुझे लगता है कि यह शानदार टीम है। हम टेनिस डबल्स खेलते हैं और मुझे लगता है कि यह एक शादी के लिए बहुत अच्छा आधार है। शादीशुदा जिंदगी में शारीरिक संबंधों के बारे में उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक स्तर पर महत्वपूर्ण है।

अपनी बुद्धि और हास्य के लिए पहचानी जाने वाली लेखिका-स्तंभकार का कहना है कि वह अक्षय को शांत देखना चाहती हैं। मातृत्व के बारे में उनका कहना है कि यह जीवन बदलने जैसा अनुभव है।

No comments:

Post a Comment