मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस एेश्वर्या राय की पिछले कुछ दिनों से एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। जिसमें ऐश्वर्या ने अपने बाल मुड़वा रखे है। इस तस्वीर के संग ये संदेश भी फैलाया जा रहा है कि उन्होंने अपने बाल तिरुमलई के मंदिर में दान कर दिए है।
Google Image:
भगवा रंग के गमछा ओढ़े इस फोटो में ऐश्वर्या आस्था में सराबोर दिखाई दे रही है। जब इस खबर की पड़ताल की तो पता चला कि ये फोटोशोप की हुई तस्वीर है।
Google Image:
बता दें कि इस फोटो को ऐश्वर्या की ही एक दूसरी फोटो को एडिट कर के बनाया गया है।
Google Image:
इससे पहले भी ऐश्वर्या से जुड़ी दूसरी अफवाहे सोशल मीडिया पर काफी वायरल रही है। ऐसी अफवाहों में उनकी मौत, मौत के बाद उनका अंतिम संदेश जैसे बेहद बेतुकी बातें शामिल रही हैं।
Google Image:
No comments:
Post a Comment