DataWind Launches MoreGMax 3G6, a 6-inch Smartphone - News Crucial

Breaking

Sunday, 26 March 2017

DataWind Launches MoreGMax 3G6, a 6-inch Smartphone

जालंधर: इंटरनेट के लिए उपयोगी सस्ते स्मार्टफोन एवं टैबलेट बनाने वाली प्रमुख कंपनी डाटाविंड ने भारतीय बाजार में छह इंच का नया स्मार्टफोन मोर जी मैक्स 3जी6 पेश करने की घोषणा की है जिसकी कीमत 5999 रुपए है। डाटाविंड इंक के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत सिंह तूली ने इसको पेश करने के मौके पर कहा कि आज उनके पोर्टफोलियो में एक फैबलेट भी शामिल हो गया है। मोबाइल पर बेहतर इंटरनेट के इच्छुक ग्राहकों के लिए इस स्मार्टफोन का बड़ा स्क्रीन बेहतर अनुभव देगा। 

बजट में आने वाले मोरजीमैक्स 3जी6 स्मार्टफोन में 6 इंच की टचस्क्रीन है। फ्रंट फेसिंग 2 एमपी कैमरा और 8 एमपी का रीयर कैमरा है। इसका एंड्रॉयड 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम क्वाड कोर 1.3 गीगाहट्र्ज प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें एक जीबी रैम और 8 जीबी मैमारी है। उन्होंने बताया कि वाईफाई हॉटस्पॉट और वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लुटूथ, जीपीएस आदि खास फीचर भी इस स्मार्टफोन में है। डाटाविंड का मिशन कम दर पर जन जन को इंटरनेट की बेहतर सुविधा देना है जो आज बड़े सामाजिक आर्थिक बदलाव के लिए बेहद जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए डाटाविंड सस्ते और बेहतर प्रौद्योगिकी के उत्पाद पेश कर रही है।

श्री तुली ने कहा कि कम कीमत के टैबलेट के साथ कंपनी प्रीपेड इंटरनेट सर्विस प्लान देती है जो बहुत सस्ता है और इस नए स्मार्टफोन पर भी एक वर्ष के लिए इंटरनेट फ्री मिलेगा।

No comments:

Post a Comment