स्क्रीन ऑफ होने पर भी फोन में देख सकेंगे टाइम और नोटिफिकेशन - News Crucial

Breaking

Sunday, 26 March 2017

स्क्रीन ऑफ होने पर भी फोन में देख सकेंगे टाइम और नोटिफिकेशन



नई दिल्ली (26 मार्च): समय और नोटिफिकेशन देखने के लिए अक्सर लोगों को फोन के स्क्रीन को ऑन करना पड़ता है। लेकिन अब आप इस इस झंझट से बच सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके फोन की स्क्रीन बंद होने पर फोन में टाइम और नोटिफिकेशन दिखता रहें तो ये संभव है।
इसके लिए आपको गूगल प्लेस्टोर से Glance Plus एप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आप फोन स्क्रीन बंद होने पर अपने मोबाइल पर समय और नोटिफिकेशन आसानी से देख सकेंगे। ग्लांस प्लस एप इंस्टॉल करने के बाद फोन को जैसे ही जेब से बाहर निकालेंगे तो उसकी स्क्रीन खुद-ब-खुद ऑन हो जाएगी जिसमें समय और नोटिफिकेशन देखे जा सकते हैं। इस एप को गूगल प्लेस्टोर पर 4.1 रेटिंग दी गई है। अभी तक 5 लाख से अधिक लोग इस एप को डाउनलोड कर चुके हैं।

No comments:

Post a Comment