ये हैं वो बॉलीवुड कलाकार जो बचपन में थे स्टार और बड़े हुए तो बेकार - News Crucial

Breaking

Sunday, 26 March 2017

ये हैं वो बॉलीवुड कलाकार जो बचपन में थे स्टार और बड़े हुए तो बेकार

बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड की दुनिया बहुत चकाचौंध वाली हैं। बॉलीवुड में वो ही टीक पाता हैं जो अपने अभिनय से सभी का दिल जीत सकें  और इसके विपरीत जो इस इंडस्ट्री में अपना हुनर नहीं दिखा पाता वो इस दुनिया से गायब हो जाता हैं। लेकिन बॉलीवुड में कुछ ऐसे अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं जो अपने बचपन में तो स्टार्स थे लेकिन बड़े होने के बाद उन्हें सिनेमा प्रेमियों ने नकार दिया। आइए जानते हैं उन बॉलीवुड स्टार्स के बारें…
आयशा टाकिया
आयशा टाकिया उन अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं जिन्होंने अपने बचपन में तो अपने अभिनय से खुब वाह-वाही लूटी लेकिन बड़े होने के बाद उनका जादू नहीं चल सका। आयशा ने 15 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। कॉम्प्लेन हेल्थ ड्रिंक के विज्ञापन के बाद उन्होंने फाल्गुनी पाठक के म्यूजिक वीडियो ‘मेरी चुनर उड़ उड़ जाए’ में काम किया। आयशा ने फिल्म ‘टार्जन द वंडर कार’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। लेकिन कुछ फिल्मों में काम करने के बाद वो पर्दे से गायब हो गईं।
हंसिका मोटवानी
हंसिका मोटवानी ने अपने बचपन में खुब एड किये और कई टीवी शो में काम किया जो कि बहुत फेमस भी हुए जैसे ‘शाका लाका बूम बूम’ और ‘देश में निकला होगा चांद’। हंसिका ने बॉलीवुड में डेब्यू ‘आपका सुरूर’ से किया। इसके बाद उन्होंने ‘मनी है तो हनी है’ में काम किया, लेकिन अपना जादू नहीं दिखा पाई।
सना सईद
सना सईद फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ की छोटी अंजलि ने अपनी एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बना दिया था। इसके बाद वो और भी फिल्मों में नजर आईं और उनको अपनी एक्टिंग के लिए सराहा गया। सना जब बड़ी होकर सिनेमा और टीवी के पर्दे पर आईं तो उनके हाथ वैसी सफलता नहीं लगी। बड़ी होने के बाद सना सईद ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ और ‘फगली’ में भी दिखीं।
आफताब शिवदासानी
आफताब शिवदासानी ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर फिल्म मिस्टर इंडिया में काम किया। उसके अलावा भी उन्होंने चाइल्ड एक्टर के तौर पर काफी फिल्मों में काम किया और उन्हें इसके लिए बहुत सराहा गया। आफताब ने फिल्म ‘मस्त’ से आफताब को फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाने का मौका मिला। बड़े होने के बाद आफताब उतने सफल साबित नहीं हुए, जितने वह चाइल्ड एक्टर के तौर पर थे।
कुणाल खेमू
चाइल्ड एक्टर के तौर पर कुणाल खेमू का करियर बेहद शानदार रहा है। बतौर बाल कलाकार उनकी एक्टिंग की तारीफ करने वालों की कमी नहीं है। कुणाल ने फिल्म ‘कलयुग’ से फिल्मों में एंट्री की। इसके बाद उन्होंने और भी कई फिल्मों में काम किया।

No comments:

Post a Comment