दुनिया की सबसे तेज़ चलने वाली कार बुगाटी वेरॉन अब दुबई पुलिस के पास है. दुबई पुलिस की पैट्रोल फ्लीट (गश्ती दस्ता) में मौजूद लक्ज़री सुपरकार बुगाटी वेरॉन को गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने आधिकारिक तौर पर ‘पुलिस सेवा में मौजूद सबसे तेज़ कार’ के रूप में प्रमाणित किया है.
क्या खासियत है इस कार की-
लगभग 10.5 करोड़ रुपये की इस स्पोर्ट्स कार की टॉप स्पीड 407 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसका 16-सिलेंडर वाला इंजन 1,000 हॉर्सपॉवर की शक्ति पैदा करता है, और यह शून्य से 97 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 2.5 सेकंड में पकड़ सकती है. दुबई पुलिस के पास बुगाटी वेरॉन सहित अपनी ‘सुपर फ्लीट’ में कुल 14 सुपरकारें मौजूद हैं.
दुबई पुलिस ने बुगाटी वेरॉन को अप्रैल, 2016 में खरीदा था. गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की वेबसाइट में दर्ज किया गया है कि वेरॉन दुनिया की दूसरी सबसे तेज़ चलने वाली कार है और इस कार से तेज़ सिर्फ हेनेसी वेनम जीटी चलती है, जिसकी टॉप स्पीड 427 किलोमीटर प्रति घंटा है.
क्यों शामिल किया गया है दुबई पुलिस की फ्लीट में इन कारों को-
दुबई पुलिस ने बुगाटी वेरॉन को अपनी फ्लीट में इसलिए शामिल किया है, ताकि उन इलाकों में पुलिस की उपलब्धता दिखती रहे, जिनमें पर्यटक बहुत आते हैं. बुर्ज खलीफा और शेख मोहम्मद बिन राशिद बुलेवार्ड जैसे टूरिस्ट हॉटस्पॉट पर ये कारें पर्यटकों का ध्यान ज़रूर आकर्षित करेंगी.
दिलचस्प यह है कि पुलिस के एमरजेंसी नंबरों पर इन कारों के बारे में पूछताछ के लिए फोन आने लगे हैं. दुबई पुलिस के ने बताया कि लोग और पर्यटक 999 (एमरजेंसी नंबर) पर इन कारों के बारे में जानने के लिए कॉल करते हैं. लोग इन कारों के साथ फोटो खिचवाने के लिये बेताब हैं.
No comments:
Post a Comment